पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 46 के “पिनाहट ब्लॉक” में निर्दलीय से हारी सभी पार्टियां

 पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 46 के “पिनाहट ब्लॉक” में निर्दलीय से हारी सभी पार्टियां

UP-Agra Panchayat-election 2021

Jila Panchayat Ward 46, Pinahat-Bah ( Result 2021)

पिनाहट (आगरा): जिला पंचायत वार्ड 46 में पिनाहट ब्लॉक के साथ साथ बाह ब्लॉक की भी कुछ पंचायत शामिल है लेकिन वार्ड 46 के पिनाहट ब्लॉक मे सभी पार्टियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. यहाँ पर निर्दलीय उम्मीदवार अजय शर्मा  पुत्र स्वर्गीय डॉ. बनारसी लाल शर्मा ( पूर्व प्रधान – हुसैनपुरा, पिनाहट) सबसे आगे रहे उन्होंने पिनाहट ब्लॉक मे सपा को 1842 वोटो से, बसपा को 1221 और बीजेपी को 114 वोट से हराया.

पिनाहट ब्लॉक को बीजेपी, बसपा और सपा का गढ़ माना जाता है लेकिन जिस तरह निर्दलीय उम्मीदवार अजय शर्मा ने इन बड़ी पार्टियों को उनके गढ़ मे हराया उस से इन् पार्टियों को अपने उम्मीदवारो को टिकट देने से पहले सोचने की सीख जरूर दी है. अब सभी पार्टियां टिकट देने से पहले सही उम्मीदवार का चयन करने पर बल जरूर देगी.

बीजेपी के लिए राहत की खबर ये रही कि बीजेपी बाह ब्लॉक मे आगे रही, बाह ब्लॉक मे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा किये गये प्रचार को बीजेपी की जीत का योगदान माना जा रहा है लेकिन पिनाहट ब्लॉक मे तीनों पार्टियों को मिली हार से इतना तय है कि अब सभी पार्टियां टिकट देने से पहले उम्मीदवार के बारे मे हजार बार सोचेंगी.

जिला पंचायत वार्ड  – 46 पिनाहट एवं बाह
पद की आरक्षण श्रेणी – अनारक्षित

Jila Panchayat ward 46 Pinahat Bah

पिनाहट ब्लॉक परिणाम: पिनाहट ब्लॉक से विजयी प्रत्याशी/पार्टी का नाम – अजय शर्मा ( निर्दलीय )


पिनाहट ब्लाक मे प्राप्त मत (टॉप 6 उम्मीदवार)

1.अजय शर्मा (निर्दलीय) = 3759
2.बीजेपी  = 3645
3.बसपा  = 2538
4.सपा = 1917
5.पुरुषोत्तम (निर्दलीय) = 980
6.रामहरि वर्मा (निर्दलीय) = 759

पिनाहट ब्लॉक की पंचायत वार प्राप्त वोटों का विवरण (2021):

Villages wise jila panchayat ward 46 pinahat bah result 2021

Note: इसमे बाह ब्लॉक का डाटा शामिल नही है.
अन्य सम्बंधित खबरे

List1 : जिला पंचायत वार्ड 44 में बीजेपी हारी, निर्दलीय को मिली जीत
List2: जिला पंचायत वार्ड 45 में सपा को मिली जीत, बीजेपी हारी