ब्राह्मणो के आशीर्वाद से बनते है सभी कार्य – पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान
Bah, Agra: All the work is done with the blessings of Brahmins, the development of Bah will also happen with the blessings of Brahmins – former block chief Sugriv Chauhan.
Bah, Agra: बाह विधानसभा के ग्राम फरेरा में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया जिस में बाह के विकास का संकल्प लिया गया. बाह ब्लॉक के ग्राम फरेरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी सख्या मे लोग उपस्थिति हुए.
ग्राम फरेरा में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान ने कहा कि ब्राह्मणो के आशीर्वाद से बनते है सभी कार्य और बाह का विकास भी ब्राह्मणो के आशीर्वाद से होगा क्योंकि ब्राह्मण जगत गुरु है और जगत का कल्याण भी उनके आशीर्वाद से होता है.

पूर्व ब्लाक प्रमुख ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव में लग जाना चाहिए. सभा की अध्यक्षता बीरबल सिंह और संचालन आचार्य राम लखन एवम कार्यक्रम का आयोजन हीरा सिंह पूर्व प्रधान फरेरा, ओम प्रकाश सिंह ने किया.
इस अवसर पर कार्यकरतो के साथ-साथ जय दयाल कटारा, दांताराम पूर्व ब्लाक प्रमुख बाह, सुमन्त कटारा, आलोक वर्मा, वंदना सिंह, हरिओम पराशर, राम वीर यादव, प्रेम सिंह, नेत्रपाल वर्मा, स.प शर्मा, फ़ौरन सिंह, राम दास सिंह आदि लोग मजूद थे.



