बाह बीएसपी प्रत्याशी नितिन वर्मा ने सतीश मिश्रा को चांदी का मुकुट भेंट कर किया स्वागत
Bah Vidhansabha: BSP candidate Nitin Verma presented a silver crown to Satish Mishra.
Agra: बसपा के मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में रविवार को बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा को बाह बीएसपी प्रत्याशी नितिन वर्मा ने सतीश मिश्रा को चांदी का मुकुट भेंट कर स्वागत किया.
विधानसभा चुनाव नजदीक आ जाने से अब सभी पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम कर रही है. बाह विधानसभा का इस बार चुनाव रोचक होने वाला है, बीएसपी ने नितिन वर्मा निषाद बीएसपी प्रत्याशी है.
अभी तक बीजेपी और सपा ने बाह विधानसभा से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. बाह विधानसभा में निषाद समाज का 42 हजार वोट बैंक है और एससी समाज का 35 हजार वोट बैंक है इसके साथ साथ ब्राह्मण समाज का 1 लाख और क्षत्रिय समाज का 1.07 लाख का वोट बैंक है.
इस समीकरण को देखते हुए बीएसपी प्रत्याशी नितिन वर्मा बीजेपी और सपा को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. देखना अब ये है की बीजेपी और सपा किस समीकरण के साथ अपना उम्मीदवार उतारते है. अभी बाह से वर्तमान विधायक पक्षालिका सिंह है, जो बीजेपी से है.



