बाह में जन विश्वास यात्रा पहुंचने से पहले बीजेपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान नजरबंद

 बाह में जन विश्वास यात्रा पहुंचने से पहले बीजेपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान नजरबंद

Bah Vidhansabha: Former BJP block chief Sugriv Chauhan under house arrest before reaching Jan Vishwas Yatra in Bah.

Bah, Agra – बीजेपी की जन विश्वास यात्रा बुधवार को बाह में पहुंचने से पहले ही पुलिस ने बीजेपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान को उनके घर में नजरबंद कर दिया.

बाह से बीजेपी विधायक और पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान के समर्थकों के बीच तनातनी चल रही है इसको देखते हुए सुग्रीव चौहान को उनके घर में नजरबंद किया.

बीजेपी विधायक पक्षालिका सिंह ने एसएसपी से शिकायत की थी कि जन विश्वास यात्रा की तैयारियों के होर्डिंग और फ्लैक्स लगाए गए थे उनको सुग्रीव चौहान के समर्थकों ने हमारे फ्लैक्स को हटा कर अपने लगा दिए गए. बाह से बीजेपी विधायक ने शिकायत में कहा कि आशंका है कि सुग्रीव चौहान जन विश्वास यात्रा में बांधा डाल सकते है.

एसपी पूर्वी शिवराम यादव ने कहा कि इसको देखते हुए क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान को नजरबंद किया गया. एसपी पूर्वी शिवराम यादव ने कहा कि बाह विधायक और पूर्व ब्लाक प्रमुख समर्थकों के बीच पहले भी टकराव हो चुका है इसको देखते हुए कुछ इनपुट मिला था इस लिए शांति बनाए रखने के लिए सुग्रीव चौहान को नजरबंद किया गया.

बीजेपी पूर्व ब्लाक प्रमुख सुग्रीव चौहान से इसके बारे मे पूछा गया तो सुग्रीव चौहान ने कहा कि यात्रा में मेरे समर्थक अधिक होते इससे सच्चाई सामने आ जाती, मेरी लोकप्रियता को देखते हुए मुझे नजरबंद करा दिया गया.