पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 44 में बीजेपी हारी, निर्दलीय को मिली जीत

 पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 44 में बीजेपी हारी, निर्दलीय को मिली जीत

UP-Agra Panchayat-election 2021

Pinahat-Bah (Agra): Jila Panchayat Election Result 2021 Ward 44

पिनाहट : जिला पंचायत वार्ड 44 से निर्दलीय उम्मीदवार कन्ही ने बीजेपी को हरा कर जीत दर्ज की उनको सभी समाज का भरपूर साथ मिला. बीजेपी से उनको कड़ी टक्कर मिली लेकिन अन्त मे उन्होंने 238 वोट से जीत हासिल की.

बीजेपी को मिली हार के बाद बड़ा झटका लगा है क्यों कि पिनाहट ब्लॉक की अगर बात की जाए तो बीजेपी को इस ब्लाक मे सभी वार्डो मे हार का सामना करना पड़ा है. वार्ड 45 से सपा ने जीत दर्ज की वहीं वार्ड 46 में पिनाहट ब्लॉक में निर्दलीय उम्मीदवार अजय शर्मा सबसे आगे रहे. कन्ही को जिस तरह लोग अपना समर्थन दे रहे थे उस से ये बात पहले से तय थी की जीत उनको ही मिलेगी और उन्होंने वह कर दिखाया.

बीजेपी को मिली हार के बाद बड़ा झटका लगा है क्यों कि पिनाहट ब्लॉक की अगर बात की जाए तो बीजेपी को इस ब्लाक मे सभी वार्डो मे हार का सामना करना पड़ा है. वार्ड 45 से सपा ने जीत दर्ज की वहीं वार्ड 46 में पिनाहट ब्लॉक में निर्दलीय उम्मीदवार अजय शर्मा सबसे आगे रहे. कंही को जिस तरह लोग अपना समर्थन दे रहे थे उस से ये बात पहले से तय थी की जीत उनको ही मिलेगी और उन्होंने वह कर दिखाया.

जिला पंचायत वार्ड – 44-पिनाहट प्रथम
पद की आरक्षण श्रेणी: अनारक्षित

प्राप्त मत (टॉप 4 उम्मीदवार)

1.कन्ही (निर्दलीय) – 7427
2.बीजेपी  = 7189
3.सपा = 3984
4.बसपा  = 3710

अन्य सम्बंधित खबरे

News1: जिला पंचायत वार्ड 46 के पिनाहट ब्लॉक में निर्दलीय से हारी सभी पार्टियां, निर्दलीय को मिली जीत
News2: जिला पंचायत वार्ड 45 में सपा को मिली जीत, बीजेपी हारी