बाह क्षेत्र के 15 से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से फंसे

 बाह क्षेत्र के 15 से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से फंसे

More than 15 devotees of Bah region trapped near Amarnath cave due to cloudburst.

Bah, Agra – अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से बाह क्षेत्र के 15 से ज्यादा श्रद्धालु के फसे होने की आशंका बताई जा रही है. परिवार के लोग फोन ऑफ होने से बात नहीं कर पा रहे इसलिए वह परेशान है.

बताया जा रहा है की बाह क्षेत्र के जरार, बरुआ नगर, नरहौली, पक्की तलैया, मोहल्ला गंज, जाटव टूला से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए गए थे. क्षेत्र के श्रद्धालुओं के एक दल को बादल फटने की वजह से गुफा से दूर रोक लिया गया.

बताया जा रहा है की बाह क्षेत्र के सभी श्रद्धालु सुरक्षित है.