पिनाहट – भाजपा छोड़ सैकड़ों कार्यकर्ता सहित सपा में शामिल हुए कई पूर्व प्रधान व बीडीसी
Pinahat, Bah (Agra) – Ex-pradhan and BDC joined SP including hundreds of workers leaving BJP
Pinahat, Bah – नेताओं के साथ साथ कार्यकर्ताओं का भी पार्टियों में आना जाना लगा है, पिनाहट क्षेत्र में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है, पिनाहट क्षेत्र में सैकड़ों कार्यकर्ता सहित कई पूर्व प्रधान व बीडीसी भाजपा छोड़ सपा में शामिल हुए है.
पिनाहट क्षेत्र के पडुआ पुरा में कई पूर्व प्रधान व बीडीसी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने फतेहबाद विधायक व सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और पूर्व बाह विधायक व सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की.
बाह विधानसभा में अब मुकाबला कांटे का हो गया है. बाह विधानसभा मे सपा भी अब मुकाबले में आ गई है. भाजपा, बसपा व सपा में अब कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा.



