मधुसूदन शर्मा (पूर्व विधायक, बाह) बने सपा के जिला अध्यक्ष
Madhusudan Sharma, MLA, BAH Agra
Madhusudan Sharma (former MLA, Bah) became the district president of SP:
Agra: समाजवादी पार्टी ने आगरा का जिलाध्यक्ष घोषित कर दिया है. समाजवादी पार्टी ने आगरा में पूर्व विधायक (बाह विधानसभा) मधुसूदन शर्मा को जिलाध्यक्ष घोषित किया है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मधुसूदन शर्मा को सपा आगरा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है, मधुसूदन शर्मा के जिलाध्यक्ष बनाये जाने से सपा कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिलाध्यक्ष बनाये जाने से समाजवादी पार्टी मजबूत होगी और ब्राह्मण समाज भी सपा मे जुड़ेगा.
मधुसूदन शर्मा बाह विधानसभा से 2007 में बसपा से चुनाव जीते थे, बसपा छोडकर सपा में आने के बाद उपचुनाव में मधुसूदन शर्मा के बेटे सूरज शर्मा को सपा ने प्रत्याशी बनाया था. लेकिन वो चुनाव हार गए थे.
आगरा के अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ बबली ( वरिष्ठ अधिवक्ता सिविल कोर्ट आगरा & पूर्व वरिष्ठ अधिवक्ता जिला एवं सत्र न्यायालय ) ने मधुसूदन शर्मा (पूर्व विधायक) को जिला अध्यक्ष बनने पर उनके घर जा कर बधाई दी.




