बाह से नितिन वर्मा बसपा प्रत्याशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह व अशोक वर्मा बसपा में शामिल

 बाह से नितिन वर्मा बसपा प्रत्याशी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह व अशोक वर्मा बसपा में शामिल

Bah Vidhansabha Election 2021: Nitin Verma declared BSP candidate from Bah Vidhansabha, former block chief Dilip Singh Verma and Ashok Verma joined BSP.

बाह विधानसभा के जरार में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें नितिन वर्मा को बाह विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया है.

महासचिव मुनकाद अली ने बाह विधानसभा के जरार में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में नितिन वर्मा के नाम की घोषणा की.

इसके साथ-साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप सिंह वर्मा, अशोक वर्मा और कई प्रधानों और BDC सहित बसपा में शामिल हुए.

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक वर्मा ने अभी 2021 में बीजेपी से वार्ड 45 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था जिस में उनको हार का सामना करना पड़ा था वह अब बसपा में शामिल हो गए है.

बाह विधानसभा का चुनाव इस बार रोचक होने वाला है, यहाँ पर बीजेपी और बसपा में सीधी टक्कर होने की संभावना है.

वर्ष 2017 के चुनाव में बाह विधानसभा में वर्तमान विधायक रानी पक्षालिका सिंह (भाजपा) ने 23140 वोट से जीत दर्ज की थी.

वर्ष 2017 चुनाव
नामदलप्राप्त मत
रानी पक्षालिका सिंहभाजपा80567
मधुसूदन शर्माबसपा57427
अंशु रानी निषादसपा46885
सुधीर दुबेराष्ट्रीय लोक दल1665

बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रताप सिंह बघेल पूर्व MLC, गोरे लाल जाटव (पूर्व चेयरमैन SC-ST आयोग), डॉ जयप्रकाश पूर्व जिला पंचायत सदस्य वार्ड 46, प्रवेश भारद्वाज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, सेलू जादौन, डॉ भारतेंदु, अशोक सिमरिया विधानसभा प्रभारी, अनूप पंडित, राम वरन वर्मा, रामवीर वर्मा, गोधन लाल वर्मा मौजूद थे.