‘अग्निपथ’ पर बाह में आक्रोश, प्रदर्शनकारी युवकों ने बाह में रोडवेज बस पर किया पथराव

 ‘अग्निपथ’ पर बाह में आक्रोश, प्रदर्शनकारी युवकों ने बाह में रोडवेज बस पर किया पथराव

Bah, Agra – Outrage in Bah on ‘Agneepath’, protesting youths pelted stones on roadways bus in Bah.

बाह – ‘अग्निपथ’ पर आक्रोश: सेना भर्ती को लेकर सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में आज बाह (आगरा) के सैकड़ों युवाओं ने विरोध किया.

बाह में प्रदर्शनकारी युवकों ने रोडवेज बस पर पथराव किया जिस से बस के शीशे टूट गए. दोपहर बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन कर जाम लगा दिया. युवाओं की मांग है कि सेना में भर्ती पुरानी प्रक्रिया के तहत कराई जाए.