पिनाहट – चंबल के तेज बहाव में पैंटून पुल बहने लगा, फंसे कई कर्मचारी, रेस्क्यू किया गया
Pinahat-Chambal
Pinahat – Pantoon bridge started flowing due to the strong current of Chambal, many workers trapped, rescued.
आगरा – चंबल के तेज बहाव में पैंटून पुल बहने लगा, फंसे कई कर्मचारी, रेस्क्यू किया गया
पिनाहट में चंबल नदी का पैंटून पुल आज सुबह तेज बहाव में बह गया, पुल बहने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, उस samay पैंटून पुल पर कई कर्मचारी थे.
रेस्क्यू टीम ने स्टीमर से पीछा कर कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया. इसके बाद रस्सों की सहायता से पुल को दोबारा घाट पर लाया गया. इस से पहले भी एक बार चंबल नदी में बाढ़ से पुल बह गया था. पिनाहट घाट पर चंबल का जलस्तर 120.40 पहुंच गया है.



