पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 45 में सपा को मिली जीत, बीजेपी हारी

 पिनाहट: जिला पंचायत वार्ड 45 में सपा को मिली जीत, बीजेपी हारी

UP-Agra Panchayat-election 2021

Pinahat(Agra) – Jila Panchayat Election Result 2021 Ward 45:

पिनाहट : जिला पंचायत वार्ड 45 से सपा उम्मीदवार रामऔतार ने बीजेपी के अशोक कुमार को 3007 वोट से हरा कर जीत दर्ज की . रामऔतार ने 2015 में भी चुनाव लड़ा था उस समय वह चुनाव हार गए थे और तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने बीजेपी को 3007 वोट से हराया.

जिला पंचायत वार्ड – 45-पिनाहट द्वितीय
पद की आरक्षण श्रेणी: अनारक्षित

1.सपा = 9676
2.बीजेपी  = 6669
3.बसपा  = 6594
4.राघवेन्‍द्र सिंह  = 1387
5.मुकेश  = 1140

अन्य सम्बंधित खबरे:

News1: जिला पंचायत वार्ड 46 के पिनाहट ब्लॉक में निर्दलीय से हारी सभी पार्टियां, निर्दलीय को मिली जीत
News2: जिला पंचायत वार्ड 44 में बीजेपी हारी, निर्दलीय को मिली जीत