सपा रैली – पिनाहट, बाह और फतेहाबाद मे सपा ने दिखाया दमखम
Samajvadhi party Rally-2021
SP (सपा) Rally – SP showed strength in Pinahat, Bah and Fatehabad.
आगरा (Agra) – गुरुवार को सपा ने साइकिल रैली निकाली और इसमें सपाइयों ने अपनी नीतियों के बारे में बताया.
फतेहाबाद: फतेहाबाद मे महासचिव विपिन यादव और राजकुमार राठौर जिला प्रभारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेश धाकरे, पूर्व चेयरमैन शैलेश यादव, हरनारायण वर्मा, जितेंद्र यादव, एदल सिंह कुशवाह, ऋषि कुमार, मौजूद रहे.
पिनाहट & बाह : पिनाहट मे बसई अरेला से भदरौली तक साइकिल रैली निकाली, दूसरी रैली भदरौली से प्रारंभ होकर पिनाहट, कमौनी, कचौराघाट, करनपुरा, कमौनी होती हुई बाह तक गए.
पूर्व विधायक मधुसूदन शर्मा ने हरी झंडी दिखाई. हरिशंकर शर्मा, मंजेश यादव, बबलू तोमर, अवनींद्र यादव, विनय यादव, गणेश यादव, सचिन चतुर्वेदी, यदुवीर यादव, सूरज शर्मा, प्रभाकर गुप्ता, लल्लू गुर्जर, रामौतार शर्मा, आसिफ अलीवहीं मौजूद रहे.



