यूपी पंचायत चुनाव मार्च या अप्रैल 2026 में होने की संभावना

UP Panchayat elections likely to be held in March or April 2026
Uttar Pradesh Panchayat Election – 2026: यूपी पंचायत चुनाव मार्च या अप्रैल 2026 में होने की संभावना जताइ जा रही है.
सूत्रों के अनुसार यूपी पंचायत चुनाव 2026 के शुरुआती दौर में संभावित हैं. ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, और जिला पंचायत चुनाव हर 5 वर्ष में आयोजित किए जाते हैं. पिछला पंचायत चुनाव अप्रैल 2021 में हुआ था, इसलिए आने वाला पंचायत चुनाव मार्च या अप्रैल 2026 में होने की संभावना है.
सभी आरक्षित कोटि के पदों के चक्र में बदलाव होगा:
पंचायत चुनाव 2021 में सीटों के आरक्षण के लिए 2015 को आधार वर्ष माना गया था. पंचायत चुनाव 2026 में सभी आरक्षित कोटि के पदों के चक्र में बदलाव होगा. पंचायत चुनाव 2026 में भी इसी आधार वर्ष का पालन किया जा सकता है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2021 में आदेश दिया था कि सीटों के आरक्षण में 2015 को ही आधार वर्ष माना जाए.